भ्रम और अज्ञान के कारण जब शरीर को ही सर्वोपरि सत्ता स्वीकार कर लिया जाता है तब विनाश और पतन की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है।
आवश्यक सूचना पर ध्यान दें - बिलासपुर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का अधिकृत / Authorized केन्द्र केवल अग्रसेन चौक सुपर मार्केट में है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। बिलासपुर की इन्दु चौक मगरपारा रोड़ शाखा को बन्द करके इसकी सम्बद्धता / मान्यता / affiliation को अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा समाप्त कर दिया गया है।
बदलता परिदृश्य जैसा हि बदलता हुआ परिदृश्य सभी को दिखाई दे रहा है। बच्चों को अक्सर हायर एजुकेशन के लिए घर से दूर जाना पड़ता है। जो विदेशों में या बड़े शहरों में चले जाते हैं, उनमें से कुछ तो कभी नहीं लौटते, रिटायर्ड माँ-बाप को कुछ रुपए भेजकर छुट्टी पा लेते हैं, जो बाद में कम होते-होते लगभग बंद हो जाते हैं। वे उनकी मृत्यु के समय उपस्थित...