मनुष्य की सारी शक्ति एवं ऊर्जा सुखपभोग हेतु भौतिक संपदाएँ और सामग्रियों को एकत्रित करने में चूक जाती है। जीवन में प्राप्त अनमोल प्रतिभा भी इसी में खप जाती है
आवश्यक सूचना पर ध्यान दें - बिलासपुर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का अधिकृत / Authorized केन्द्र केवल अग्रसेन चौक सुपर मार्केट में है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। बिलासपुर की इन्दु चौक मगरपारा रोड़ शाखा को बन्द करके इसकी सम्बद्धता / मान्यता / affiliation को अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा समाप्त कर दिया गया है।आर्यसमाज अग्रसेन चौक सुपर मार्केट बिलासपुर द्वारा विवाह हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी
आर्यसमाज विवाह (Arya Samaj Marriage) करने हेतु समस्त जानकारियां फोन द्वारा भी प्राप्त की जा सकती हैं। विवाह सम्बन्धी जानकारी या पूछताछ के लिए आप मो.- 8989738486 पर (समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक) श्री देव शास्त्री से निसंकोच बात कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आपको जिस दिन विवाह करना हो उस मनचाहे दिन की बुकिंग आप फोन पर करा सकते हैं। फोन द्वारा बुकिंग करने के लिए वर-वधू का नाम पता और विवाह की निर्धारित तिथि बताना आवश्यक है।
युगलों की सुरक्षा - प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम में हमारे आर्य समाज बिलासपुर द्वारा विवाह के पूर्व या पश्चात वर एवं वधू की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विवाह से सम्बन्धित कोई भी काग़जात, सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता-पिता को नहीं भेजी जाती है, जिससे विवाह करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके, ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके।
1. वर-वधु दोनों के जन्म प्रमाण हेतु हाई स्कूल की अंकसूची या कोई शासकीय दस्तावेज तथा पहचान हेतु मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट या अन्य कोई शासकीय दस्तावेज चाहिए। विवाह हेतु वर की अवस्था 21 वर्ष से अधिक तथा वधु की अवस्था 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
2. वर-वधु दोनों को निर्धारित प्रारूप में ट्रस्ट द्वारा नियुक्त नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी अन्य नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
3. वर-वधु दोनों की अलग-अलग पासपोर्ट साईज की 6-6 फोटो।
4. दोनों पक्षों से दो-दो मिलाकर कुल चार गवाह, परिचय-पहचान पत्र सहित। गवाहों की अवस्था 21 वर्ष से अधिक हो तथा वे हिन्दू-जैन-बौद्ध या सिक्ख होने चाहिएं।
5. विधवा/विधुर होने की स्थिति में पति/पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा तलाकशुदा होने की स्थिति में तलाकनामा (डिक्री) आवश्यक है।
6. वर-वधु का परस्पर गोत्र अलग-अलग होना चाहिए तथा हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार कोई निषिद्ध रिश्तेदारी नहीं होनी चाहिए।
आर्यसमाज में सम्पन्न होने वाले विवाह "आर्य विवाह मान्यता अधिनियम-1937, अधिनियम क्रमांक 1937 का 19' के अन्तर्गत कानूनी मान्यता प्राप्त हैं। अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा वैवाहिक जोड़ों की कानूनी सुरक्षा (Legal Sefety) एवं पुलिस संरक्षण (Police Protection) हेतु नियमित मार्गदर्शन (Legal Advice) दिया जाता है।
सावधान ! Arya Samaj, Arya Samaj Mandir तथा Arya Samaj Marriage और इससे मिलते-जुलते नामों से इण्टरनेट पर अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। अत: जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह शासन द्वारा मान्य एवं लिखित अनुमति प्राप्त वैधानिक है अथवा नहीं। इसके लिए सम्बन्धित संस्था को शासन द्वारा प्रदत्त आर्य समाज विधि से अन्तरजातीय आदर्श विवाह करा सकने हेतु लिखित अनुमति अवश्य देख लें, ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने में यदि आप गलत जगह फंसते हैं, तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की कोई जवाबदारी नहीं होगी।
"आर्यसमाज संस्कार केन्द्र, अग्रसेन चौक बिलासपुर" अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित है। भारतीय ट्रस्ट अधिनियम (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट एक सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। "आर्यसमाज संस्कार केन्द्र अग्रसेन चौक" बिलासपुर में ट्रस्ट द्वारा संचालित एकमात्र आर्यसमाज संस्कार केन्द्र है। बिलासपुर में अग्रसेन चौक के अलावा ट्रस्ट का कोई मन्दिर या शाखा अथवा संस्कार केन्द्र नहीं है। आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका विवाह शासन (सरकार) द्वारा आर्यसमाज विवाह कराने हेतु मान्य रजिस्टर्ड संस्था में हो रहा है या नहीं। आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बडे भवन, हॉल या चमकदार ऑफिस को देखकर गुमराह और भ्रमित ना हों।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें -
(समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक)क्षेत्रीय कार्यालय (बिलासपुर)
आर्य समाज संस्कार केन्द्र
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
बिलासपुर शाखा
अग्रसेन चौक, सुपर मार्केट
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 495001
हेल्पलाइन : 8120018052, 8989738486
www.aryasamajbilaspur.com Regional Office (Bilaspur)
Arya Samaj Sanskar Kendra
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Bilaspur Branch
Agrasen Chouk, Super Market
Bilaspur (Chhattisgarh) 495001
Helpline : 8120018052, 8989738486
www.aryasamajchhattisgarh.com --------------------------------------------------
राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 9302101186
www.allindiaaryasamaj.com National Administrative Office
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Bank Colony, Indore (M.P.) 452009
Tel.: 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.com
All the power and energy of man is wasted in collecting material wealth and materials for enjoyment. The precious talent gained in life is also consumed in this.
इच्छाओं, वासनाओं की अतृप्त अग्नि, जिसमें तृत्पि एवं संतोष का नामोनिशान नहीं होता। इसी धुप-छाँव के खेल में जीवन गुजर जाता है और विनाश के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगता। इस विनाश लीला को सभी देखते हैं, अनुभव करते हैं, परंतू कोई भी शारीरिक सुख की प्राप्ति से विरत होना नहीं चाहता।
The insatiable fire of desires and lusts, in which there is no trace of satisfaction and satisfaction. Life passes in this play of sun and shade and nothing except destruction is touched. Everyone sees and experiences this play of destruction, but no one wants to abstain from the attainment of physical pleasure.
Arya Samaj Marriage Bilaspur 8989738486 | Marriage in Arya Samaj Mandir Bilaspur | Arya Samaj Court Marriage Bilaspur | Arya Samaj Marriage Consultant Bilaspur | Arya Samaj Shadi Procedure Bilaspur | Arya Samaj Marriage Guidelines Bilaspur | Arya Samaj Vivah Bilaspur | Inter Caste Marriage Bilaspur Chhattisgarh | Arya Samaj Temple Bilaspur.
मैं शरीर हूँ, इस बोध की मान्यता से ही भोगवादी संस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ। इसका जनक पश्चिम हो इससे प्रभावित वर्तमान अत्याधुनिक विश्व, इससे कोई अंतर् नहीं पड़ता, क्योंकि इन सबके मूल में होता है दैहिक चिंतन। देह ही सर्वोपरि है। इसके आगे न कुछ सोचना है और न करना।
Arya Samaj Bilaspur Chhattisgarh | Bilaspur Aarya Samaj | Marriage Service by Arya Samaj Bilaspur | Hindu Wedding Helpline Bilaspur | Marriage Procedure of Arya Samaj Bilaspur | Arya Samaj Helpline Bilaspur | Arya Samaj Marriage Documents Bilaspur | Arya Samaj Hindu Temple Bilaspur | Bilaspur Arya Samaj | Arya Samaj Ceremony Bilaspur | Arya Samaj Marriage Conductor Bilaspur | Arya Samaj Shadi Bilaspur | Hindu Pandits Helpline Bilaspur .
I am the body, because of the recognition of this realization, the indulgent culture emerged. It doesn't make any difference whether its parent is the West and the current modern world influenced by it, because at the root of all this is physical thinking. The body is paramount. Do not think or do anything beyond this.
बदलता परिदृश्य जैसा हि बदलता हुआ परिदृश्य सभी को दिखाई दे रहा है। बच्चों को अक्सर हायर एजुकेशन के लिए घर से दूर जाना पड़ता है। जो विदेशों में या बड़े शहरों में चले जाते हैं, उनमें से कुछ तो कभी नहीं लौटते, रिटायर्ड माँ-बाप को कुछ रुपए भेजकर छुट्टी पा लेते हैं, जो बाद में कम होते-होते लगभग बंद हो जाते हैं। वे उनकी मृत्यु के समय उपस्थित...